Subscribe Us

Header Ads

UPSC क्या है। पूरी जानकारी हिंदी में

UPSC EXAM

आज कल के इस भागदौड़ वाली Life में सपने तो सब देखते है पर इस सपने को पूरा कर पाना वह भी इस Competition वाले युग में थोड़ा मुश्किल तो है पर Impossible भी नहीं है,क्यों की लोगो के पास बड़े बड़े सपने है और उसे पूरा करने के लिए आंखों में ललक भी होती है। ऐसा ही एक सपना है IAS officer बनने का। आप UPSC Exam कॉलिफाई कर के ही IAS officer बन सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम UPSC के बारे में पढ़ेंगे।

UPSC क्या है।

UPSC भारत की एक केंद्रीय संस्था है जो की Group A और Group B ke 24 प्रकार के पढ़ें के लिए परीक्षा आयोजित करती है।

UPSC परीक्षा को पास कर के आप IAS, IPS , IRS जैसे अन्य उच्च पदों पर नौकरी कर सकते हैं।

UPSC आज़ादी से पहले PCS यानी public service commission हिंदी में लोक सेवा आयोग के नाम से जानी जाती थी। और इसकी स्थापना 1 अक्टूबर 1926 को हुई थी। लेकिन आजादी के बाद 26 अक्टूबर 1950 ईस्वी को इसका नाम बदलकर union public service commission (संघ लोक सेवा आयोग) कर दिया गया जिसे हम लोग UPSC के नाम से जानते हैं। इस संशोधन का संबंध संविधान के अनुच्छेद 315 से है। यूपीएससी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

UPSC सिविल सर्विसेज में कितने प्रकार की सेवाएं होती है ? 

UPSC सिविल सर्विसेज में तीन प्रकार की सेवाएं होती है।
(All India Civil Services)
(group A Civil Services )
(group B Civil Services)

(All India Civil Services)

All India Civil Services में तीन प्रकार की पोस्ट आती है।
(1) IAS (Indian administrative service) जिसे भारतीय प्रशासनिक सेवा कहा जाता है।
(2) IPS (Indian police Service) जिसे भारतीय पुलिस सेवा कहा जाता है।
(3) IFoS (Indian Forest Service) जिसे भारतीय वन सेवा कहते है।

(group A Civil Services )

Group A Civil Services में सोलह प्रकार पोस्ट आती है।

IFS (Indian Foreign Service )भारतीय विदेश सेवा
IAAS (Indian Audit And Accounts  )भारतीय लेखा परीक्षा सेवा
ICAS (Indian Civil Accounts Service )भारतीय सिविल लेखा सेवा
ICLS (Indian Corporate Law Service )भारतीय करपोरेट विधि सेवा
IDAS (Indian defence accounts service )भारतीय रक्षा लेखा सेवा
IDES (Indian defence estates service )भारतीय रक्षा संपदा सेवा
IIS (Indian information service )भारतीय सूचना सेवा
IOFS (Indian Ordnance Factories service )भारतीय आयुध कारखाने सेवा
ICFS (Indian Communication Finance Service )भारतीय संचार वित्त सेवा
IPoS (Indian Postal service )भारतीय डाक सेवा
IRAS (Indian Railway Accounts Service )भारतीय रेल्वे लेखा सेवा
IRPS (Indian Railway Personnel Service )भारतीय रेल्वे कार्मिक सेवा
IRTS (Indian Railway Transport Service )भारतीय रेल यातायात सेवा
IRS (Indian Revenue Service )भारतीय राजस्व सेवा
IBS (Indian Business Service )भारतीय व्यापार सेवा
IRPF (Indian Railway Protection Force )भारतीय रेल सुरक्षा बल

(group B Civil Services)

Group B Civil Service में पांच प्रकार की पोस्ट होती है।

(Sashastra Bal Headquarters Civil Service) सशस्त्र बल मुख्यालय सिविल सेवा

DANIPS ( Delhi, Andaman and Nicobar Islands Police Service )– (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा)

DANICS (Delhi, Andaman and Nicobar Islands Civil Service) (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सिविल सेवा)

(Pondicherry civil service) पांडिचेरी सिविल सेवा

(Pondicherry police service) पांडिचेरी पुलिस सेवा

UPSC परीक्षा के लिए योग्यता (Eligibility) और उम्र सीमा (Age limit) क्या होती है

यदि आप सिविल सर्विस I A S, I P S, I F o S पद के लिए Exam देने जा रहे हो तो आपको भारतीय नागरिक होना जरूरी है लेकिन अन्य पदों के लिए भारतीय होना जरूरी नहीं है।

UPSC परीक्षा के लिए qualification

Civil service exam में आवेदन करने के लिए छात्रों को किसी भी विषय से स्नातक पास होना चाहिए इस परीक्षा के लिए किसी विशेष विषय से पास होना अनिवार्य नहीं है
इस परीक्षा में वह छात्र भी आवेदन कर सकते हैं जो स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं अर्थात अपीयरिंग स्टूडेंट भी सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं

UPSC परीक्षा के लिए Age Limit

UPSC परीक्षा के लिए Age Limit  CATIGERY के हिसाब बांटा गया है

अगर आप GENRAL से आते हैं तो आप की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए वही आप 6 Attempt दे सकते हैं।

अगर आप OBC से आते हैं तो आप की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए वही आप 9 Attempt दे सकते हैं।

अगर आप SC  ST से आते हैं तो आप की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए वही आप Unlimited Attempt दे सकते हैं।

UPSC Exam Pattern

UPSC Exam तीन भागो में होती है।

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
साक्षात्कार (Interview)

UPSC exam totel 2025 अंकों का होता है।

(UPSC Prelims Exam pattern)

सबसे पहले आपको UPSC prelims exam पास करनी होंगी। इस परीक्षा को पास करने के बाद मैरिट लिस्ट बनाई जाती है और जिनका चयन इस परीक्षा से किया जाता है वह मुख्य परीक्षा देने के लिए आमंत्रित किये जाते है। इस परीक्षा में दो पेपर होते है।

पहला पेपर ( Ganeral Stadies ) का होता है। जो 200 नंबरों का Exam होता है। इस Exam में आप को 2 घंटे का समय मिलता है।

दूसरा पेपर C सैट का होता है ये भी 200 नंबरों का Exam होता है और इस Exam में भी आप को 2 घंटे का समय मिलता है लेकिन C सैट paper सिर्फ qualifie पेपर है।

(UPSC Mains Exam Pattern)

Prelims exam पास करने के बाद आपको Mains Exam पास करनी होती है इसके लिए 9 पेपर होते है जिसमे पेपर A और B ,300-300 अंको का होता है जो सिर्फ qualifie पेपर है।
Paper A : अनिवार्य भारतीय भाषा
Paper B : अंग्रेजी भाषा

का होता है
बाकि के 7 पेपर 250  250 अंको के होते है। प्रत्येक पेपर के लिए आपको 3-3 घंटे का समय मिलता है–

Paper 1 : निबंध
Paper 2 : सामान्य अध्ययन 1
Paper 3: सामान्य अध्ययन- 2
Paper 4: सामान्य अध्ययन– 3
Paper 5 : सामान्य अध्ययन– 4
Paper 6 और 7: वैकल्पिक विषय का पेपर होता है। उम्मीदवार कोई भी वैकल्पिक विषय अपने पसंद से चुन सकते हैं।

Mains exam total 1750 अंको को होता है।

(UPSC Interview)

जो अभ्यर्थी यूपीएससी मेन्स परीक्षा को पास करते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिन्हें UPSC बोर्ड के वरिष्ठ चयनकर्ताओं के सवालों के जवाब देने होते हैं। यह इंटरव्यूव 275 अंको का होता है।
जो

कुल मिलाकर UPSC exam 2025 अंको का होता है

उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी और इसे पढ़कर आपको फायदा हुआ होगा ( धन्यवाद )

वीडियो देखने के लिए नीचे Click करें

👇




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ